पंजाबः MLA के फोन करने के बावजूद पुलिस ने निभाई ड्यूटी, काटा चालान, देखें वीडियो

पंजाबः MLA के फोन करने के बावजूद पुलिस ने निभाई ड्यूटी, काटा चालान, देखें वीडियो

लुधियानाः जिलें में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के निर्देशों पर क्राइम की वारदातों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर उनके चालान भी काटे जा रहे है। वहीं पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान युवक का चालान काटना चाहा। जहां उक्त युवक पुलिस अधिकारी की फोन पर किसी MLA से बात करवाने लगा। लेकिन पुलिस अधिकारी ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए युवक की गाड़ी का चालान काट दिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक से MLA का नंबर मांगना चाहा और उससे दोबारा बात करनी चाही तो युवक ने नंबर देने से मना कर दिया और कहने लगा कि आपने अब चालान काट दिया है तो बात को खत्म कर दो। जिसके बाद पुलिस अधिकारी कहने लगा कि वह अपना फर्ज निभा रहा है, ऐसे में फोन पर बात करवाकर उन्हें डराया ना जाए। 

पुलिस ने बताया जब उक्त MLA से बात की तो उन्होंने बताया कि नो पार्किंग पर युवक ने गाड़ी पिछले एक घंटे से पार्क की हुई थी। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग के कारण लोगों को ट्रैफिक की समस्या काफी हो रही है। जिसके चलते वह नो पार्किंग की गाड़ियों के चालान काट रहे है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब छोटा सा चालान काट दिया गया। वहीं पुलिस अधिकारी ने युवक को कहाकि उसने किससे बात करवाई है, जो कह रहा है कि इससे ज्यादा कौन सी तू फांसी लगा देगा। फोन पर बात करने के बाद पुलिस अधिकारी सीधा हो गया। उन्होंने कहा कि बात की किसी सही व्यक्ति से करवाया करें। उक्त व्यक्ति फोन पर ही गलत व्यवहार कर रहा है।