पंजाबः इंटरनेशनल एयरपोर्ट‌ पर DRI का सर्च अभियान, 1.52 करोड़ रुपए किए जब्त

पंजाबः इंटरनेशनल एयरपोर्ट‌ पर DRI का सर्च अभियान, 1.52 करोड़ रुपए किए जब्त

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 1.52 करोड़ रुपए की इंटरनेशनल करेंसी को जब्त किया है। डीआरआई का कहना है कि इन दोनों ही मामलों के पकड़े जाने के बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स से हो रही विदेशी मुद्रा की तस्करी की चेन टूटी है। यह दोनों ही सर्च 12 नवंबर को की गई और अब पकड़े गए आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को डीआरआई की विभिन्न टीमों को इनपुट के बाद अमृतसर व चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया था।

अमृतसर एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे युवक-युवती को टर्मिनल के अंदर से 1.08 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। हैरानी की बात है कि दोनों यात्रियों ने सुरक्षा जांच पास कर ली थी और इमिग्रेशन भी पास कर लिया था। डीआरआई की तलाशी लेने पर 1.08 करोड़ रुपए की संयुक्त अरब अमीरात दिरहम, यूरो, ओमानी रियाल, कुवैती दिनार आदि की मिश्रित विदेशी मुद्रा उनके कब्जे से बरामद की गई। आरोपियों ने पैसों को अपने बैग में बने खूफिया पॉकेट्स में छिपा रखा था। डीआरआई की टीम द्वारा चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी एक और ऑपरेशन चलाया गया।

इस कार्रवाई में भी दुबई जाने वाले एक यात्री को डिटेन किया गया। उस यात्री से डीआरआई ने 44 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त करने में सफलता हासिल की। डीआरआई ने अमृतसर में पकड़े जा चुके दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जिन्हें अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीआरआई को पता चला है कि पंजाब में विदेशी करंसी की बड़े स्तर पर तस्करी चल रही है। जिसके तार अमृतसर, जालंधर और लुधियाना जैसे बड़े शेहरों से जुड़े हैं। डीआरआई की टीमें कभी भी इन तीनों शहरों में पहुंच रेड करके तस्करी से जुड़े और भी आरोपियों को पकड़ सकती है।