पंजाबः नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर फंसा पेच, जाने मामला

पंजाबः नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर फंसा पेच, जाने मामला

पटियालाः कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद है। पहले बताया जा रहा था कि नवजोत सिद्धू  गणतंत्र दिवस के अवसर दौरान जेल से बाहर आ सकते है, लेकिन अब उनकी रिहाई को लेकर फिर से पेच फंस गया है। मिली जानकारी के अनुसार जेल विभाग ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 52 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेजा था।

नियमों के मुताबिक इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी लेनी होती है, जिसके बाद राज्यपाल प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल की मीटिंग 1 फरवरी को बुलाई है। ऐसे में स्वाभाविक है कि 26 जनवरी से पहले कैबिनेट की बैठक नहीं होगी और जेल विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव ठंडे बस्ते में ही रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगर मुख्यमंत्री 26 जनवरी को अपने भाषण में कैदियों की रिहाई की घोषणा करते हैं तो नवजोत सिद्धू की रिहाई 26 की बजाय 27 या 28 जनवरी को हो सकती है। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर कांग्रेस के एक खेमे में जश्न का माहौल है। सिद्धू के समर्थक बयान दे रहे हैं कि जेल से छूटने पर वे सिद्धू का जोरदार स्वागत करेंगे।