पंजाबः को-ऑपरेटिव बैंक को चोरों ने बनाया निशाना

पंजाबः को-ऑपरेटिव बैंक को चोरों ने बनाया निशाना

अमृतसरः महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामलारूरल एरिया में स्थिति को-ऑपरेटिव बैंक को लेकर सामने आया है। जहां चोरों ने बैंक में सेंध लगा दी। चोरों से जब सेफ का लॉकर नहीं खुली तो हीटर और अन्य चीजें लेकर फरार हो गए। घटना का उस समय पता चला जब कर्मचारी सुबह बैंक पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। को-ऑपरेटिव बैंक, सोहियां कलां, अमृतसर के ब्रांच मैनेजर भूपिंदर सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह आकार जब उन्होंने बैंक खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। उनके साथ सेक्रेटरी सुरजीत सिंह और गार्ड रमेश सिंह भी मौजूद थे, जो कि पिछले दिन उसने साथ ही बैंक बंद करके गए थे।

बैंक के अंदर जाकर उन्होंने छानबीन की तो देखा कि पिछली साइड बैंक की दीवार में एक बड़ा छेद किया गया है। चोरों ने वहां से अंदर घुसकर सेफ के हैंडल को तोड़ा लेकिन उनसे शायद सेफ नहीं खुली। स्टाफ की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। स्टाफ और पुलिस की ओर से बैंक में चेकिंग की गई। जिसके बाद बाकी चीजों की छानबीन की गई। जांच में पता चला कि बैंक का रूम हीटर, सोसाइटी का लैपटॉप, और एक इन्वर्टर बैटरी चोरी हो गई है। थाना मजीठा की पुलिस की ओर से चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।