पंजाबः तेज रफ्तार कार चालक की चपेट में आने से बच्चे की मौ+त, ड्राइवर फरार

पंजाबः तेज रफ्तार कार चालक की चपेट में आने से बच्चे की मौ+त, ड्राइवर फरार

पठानकोट: सैली रोड पर तेज रफ्तार कार चालक ने 4 वर्षीय बच्चे को लेकर रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान विवेक निवासी बसंत कॉलोनी स्थित के रूप में हुई है। वहीं हादसे में बच्चे की मौत को लेकर पिता व अन्य परिजनों ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के दौरान रोष जताया और उक्त आरोपी को शीघ्र काबू किए जाने की मांग की।

वहीं पुलिस का कहना हैकि उनकी ने टीम ने कार का नंबर ट्रेस कर उसके खिलाफ मामला दर्जा किया है। परिजनों का कहना है कि बीते दिन खेलने के दौरान वह कार की चपेट में आ गया। घटना सामने आने के बाद डिवीजन नंबर 2 की ओर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक पठानकोट नंबर की लाल रंग की कार हादसे को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से भागती हुए दिख रही है।

परिजनों ने दर्दनाक हादसे को लेकर कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। मृतक बच्चे पिता जनक राज किसी घर में काम करते हैं, जिसके चलते उक्त व्यक्ति ने उसे सैली रोड पर प्लाट में रहने को जगह दी हुई है। हादसे संबंधी जांच कर रहे डिवीजन नं. 2 के प्रभारी मनदीप सल्गोत्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और प्रीतनगर निवासी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा।