पंजाबः चीफ खालसा दीवान बचाओ फ्रंट ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें वीडियो 

पंजाबः चीफ खालसा दीवान बचाओ फ्रंट ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें वीडियो 

अमृतसरः शिक्षा और धर्म के प्रचार-प्रसार की प्राचीन संस्था चीफ खालसा दीवान के 6 पदाधिकारियों के 18 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए विपक्षी दल ने आज प्रेस में अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही 500 सदस्यों वाले दीवान में चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है। चीफ खालसा दीवान बचाऊ फ्रंट के नेता व (अध्यक्ष) पद के उम्मीदवार सिख प्रचारक के रूप में जाने जाते सुरिंदर जीत सिंह पाल सेवानिवृत्त चीढ कमिश्नर इनकम टैक्स ने बताया कि मीत प्रधान के लिए अमरजीत सिंह विक्रांत और सरबजीत सिंह पुत्र पूर्व प्रधान किरपाल सिंह चुनाव लड़ेगे। वहीं महासचिव पद के लिए रमनीक सिंह और सुखदेव सिंह मत्तेवाल चुनाव लड़ेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि दूसरे महासचिव पद की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इस मौके पर दीवान परिवार के उत्तराधिकारी स्व. भाग सिंह अणखी की धर्म पत्नी ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को सफलता देते हुए सदस्यों से सफलता हासिल करने के लिए कहा कि इसे बरकरार रखना और आज दीवान के सम्मान के इतिहास के संभालना, यह समय की जरूरत है।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एवं केस मैनेजमेंट संस्था के संस्थापक एस पाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए डॉ. इंद्रबीर सिंह निजर से लिखित अनुरोध किया गया है कि एक पीठासीन अधिकारी एवं तीन रिटर्निंग अधिकारी होंगे। समानता के आधार पर विरोधी गुट के अधिकारियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए।