पंजाबः कैबिनेट मंत्री ने रखा सर्कट हाउस का रखा नींव पत्थर, 8 करोड़ की लागत से बन कर होगा तैयार, देखें वीडियो 

पंजाबः कैबिनेट मंत्री ने रखा सर्कट हाउस का रखा नींव पत्थर, 8 करोड़ की लागत से बन कर होगा तैयार, देखें वीडियो 

पठानकोटः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने 15 महीने के करीब समय हो चुका है। इस दौरान सत्ता में आने के बाद से ही राज्य सरकार पंजाब को विकास के पथ पर लेकर जा रही है। जिस के चलते बीते दिन सुजानपुर में कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक द्वारा लिंक रोड का कार्य शुरू करवाया गया। वहीं आज कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक द्वारा आज विधानसभा हल्का भोआ के सरना इलाके में सर्कट हाउस का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। जिस पर 8 करोड़ के करीब लागत आएगी और 6 महीने में ये सर्कट हाउस बन कर तैयार हो जायेग। 

इस सबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास के लिहाज से जिले में जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ है। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार अब इस तरह काम कर रही है। जिसके चलते बीते दिन एक सड़क कला निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था और आज 8 करोड़ की लागत से बनने वाले सर्कट हाउस का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। जिसमें 2 वीवीआईपी कमरे ओर 10 दूसरे कमरे बनाये जा रहे है ताकि बाहर आने वाले वीवीआईपी लोगो को जहा ठहराया जा सके।