पंजाबः गुरु नगरी में पहुंचे सीएम मान, ट्रैफिक से लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

पंजाबः गुरु नगरी में पहुंचे सीएम मान, ट्रैफिक से लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

अमृतसरः कारगिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरु नगरी में पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर सीएम मान के दौरे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते सड़कों पर लोग परेशान हो रहे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गुरदीप सिंह ने बताया कि वह इंडिया गेट वाली सड़क पर काफी लंबे समय से खड़े है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब इन्होंने अपनी सरकारे बनानी होती है तो कहते है हम आम लोगों की तरह लोगों में बीच में आएंगे। लेकिन आज देख लो उनके शहर के दौरे के दौरान उन्हें करीब पौना घंटा ट्रैफिक में फंसे हुए हो गया है।

उन्होंने कहा कि सीएम मान को किस चीज का खतरा है। वहीं उन्होंने वीआईपी कल्चर को लेकर कहा कि उन्होंने खत्म करने की बजाये और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि 7 गाड़ियों की जगह अब 20-20 गाड़ियां लेकर सड़कों पर निकला जा रहा है। इस दौरान कई ओर लोग भी अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नजर आए। बता दें कि आज गुरु नगरी के दौरे दौरान सीएम मान ने कहा कि आर्मी की यह विशेषता है कि वह बलिदान हुए जवानों के परिवारों को कभी अकेला नहीं छोड़ते।

हमेशा उनके साथ रहती है। सैनिक भलाई बोर्ड भी स्थापित है। हमारे पास कई विभाग जो देश की रक्षा करने वाले जवानों के परिवारों के लिए राशि जारी कर सकते हैं। आज के ही दिन 'टाइगर हिल' पर तिरंगा फहराया गया था। आज वार मेमोरियल में जो ज्योति प्रज्वलित हो रही है, इसमें तेल नहीं बलिदानियों का रक्त है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जो जवान किसी अन्य दुर्घटनाओं में भी घायल हो जाते है उन्हें 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।