पंजाबः बस-टिप्पर और थार की हुई टक्कर, उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

पंजाबः बस-टिप्पर और थार की हुई टक्कर, उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

गुरदासपुरः मुकेरिया रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां गांव चावा के पास एक टिप्पर और पंजाब रोडवेज बस के बीच टक्कर में थार गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में  पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और आवाजाही को बहाल कर दिया।

घटना की जानकारी देते हुए परिवार के सदस्यों और घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं युवा मजदूर सोनू, अभिषेक और लव ने बताया कि वह सुबह दिहाड़ी लगाने के लिए गुरदासपुर से पुराने साले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसा देखा। हादसा इतना भीषण था कि थार गाड़ी रोडवेज बस और टिप्पर में फंसी हुई थी। थार में सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को रोककर उनकी मदद से घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। जिसके बाद उन्होंने 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसके लुधियाना की गाड़ी रूकी और उक्त कार सवार व्यक्ति की मदद से घायलों को गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

अस्पताल में घायलों के परिजनों ने बताया कि इंदरजीत सिंह और उनका बेटा जश्नप्रीत सिंह बैंक के किसी काम से गांव चकशरीफ से गुरदासपुर जा रहे थे, जब वे गांव चावा के पास पहुंचे तो ओवरटेक करते वक्त उनकी कार एक बस से टकरा गई, जिससे यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत सिंह अमेरिका में रहते हैं और एक महीने पहले ही अमेरिका से लौटे हैं, जबकि उनका 19 साल बेटा जश्नप्रीत सिंह 11वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।