पंजाबः भाई ने बहन का किया तेजधार हथियार से कत्ल, 11 अक्तूबर को थी लड़की शादी

पंजाबः भाई ने बहन का किया तेजधार हथियार से कत्ल, 11 अक्तूबर को थी लड़की शादी
पंजाबः भाई ने बहन का किया तेजधार हथियार से कत्ल

तरनतारनः विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव दीनेवाल में भाई ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी छोटी बहन अरजिंदर कौर को तलवारों से मौत के घाट उतार दिया। अरजिंदर कौर का 11 अक्तूबर को विवाह होना था और वह शुक्रवार को खरीद-फरोखत के लिए घर से रवाना हुई थी कि आरोपी ने पीछे से तलवार से हमला कर दिया। गांव दीनेवाल निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी अरजिंदर कौर का विवाह तय किया गया था। 11 अक्तूबर को अरजिंदर कौर की शादी थी। विवाह की तैयारी के लिए अरजिंदर कौर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर घर से निकली थी कि उसके बड़े भाई गुरजंट सिंह ने पीछे से तलवार से हमला किया।

मोटरसाइकिल पर रिश्तेदार के पीछे बैठी अरजिंदर कौर गली में गिरी। जिस दौरान आरोपी ने तलवार से तीन वार किए। अरजिंदर कौर की मौके पर मौत हो गई। जसपाल सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था। बेटी के विवाह के लिए काफी मेहनत की। अरजिंदर कौर के चरित्र पर उसका बड़ा भाई गुरजंट सिंह संदेह करता था। जिसके चलते दोनों में अकसर तकरार रहती थी। घटना का पता चलते ही डीएसपी अरुण कुमार, थाना प्रभारी राजिंदर सिंह, चौकी कंग के इंचार्ज लखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। जसपाल सिंह के बयानों पर गुरजंट सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हत्या में प्रयोग किरपान बरामद कर ली है। हालांकि आरोपी अभी फरार है।