पंजाबः सेंट्रल जेल के हवालातियों में हुई खूनी झड़प, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः सेंट्रल जेल के हवालातियों में हुई खूनी झड़प, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

लुधियानाः सेंट्रल जेल में देर रात हवालातियों में झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में जिसमें एक युवक का सिर फट गया। जिसे घायल अवस्था में जेल के कर्मचारी उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए। इसकी सूचना पर घायल हवालाती के परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने जेल कर्मचारियों पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है। घायल हवालाती की पहचान प्रीतम सिंह भोलू के रूप में हुई है। प्रीतम पहले नाभा जेल में बंद था, लेकिन अब उसे ताजपुर रोड जेल में शिफ्ट किया गया है। उसके परिजनों ने बताया भोलू धारा 302 के तहत और एक अन्य मामले में जेल में बंद है।

परिजनों मुताबिक उसे चक्की में बंद किया हुआ है। किसी बात को लेकर देर रात कुछ हवालातियों में बहसबाजी हुई है। जिस कारण पुलिस कर्मचारियों ने चक्की से बाहर भोलू को निकाला और उसके सिर पर डंडा मारा है। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। परिजनों का आरोप है कि चक्की से निकाल कर भोलू के साथ मारपीट करके पुलिस कर्मचारियों ने कानून को हाथ में लिया है। सिविल अस्पताल में जब भोलू मीडिया को अपने बयान देने लगा तो उस समय भी पुलिस कर्मचारियों ने उससे जबरदस्ती करके बयान नहीं होने दिए। परिवार ने कहा कि उनके बेटे की जान को जेल में खतरा है। प्रशासन इस मामले की जांच करवाए।