पंजाबः भारी मात्रा में हथियारों सहित बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः भारी मात्रा में हथियारों सहित बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

गुरदासपुरः पुलिस ने हथियार और नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। पुलिस ने 6 नशा तस्करी और हथियार तस्करी मे वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 9 पिस्तौल, 10 मैगजीन और गोली सिक्का बरामद किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, सारे आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित थे। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आरोपी रूपिंदर सिंह निवासी छत्तीसगढ़ NDPS (नशा तस्करी) के मामले में वांछित था।

पकड़े आरोपियों के एक महाराष्ट्र निवासी मनी उर्फ मौ भी शामिल है। यह पंजाब में गैंगस्टरों और अराजक तत्वों को हथियार सप्लाई करता था। पंजाब पुलिस को यह कई मामलों में वांटेड था। उन्होंने दोनों मुख्य सरगनाओं के अलावा जो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं वह भी पुलिस को वांछित थे। यह सभी नशा और हथियार सप्लाई करते थे। वहीं आज एसएसपी गुरदासपुर दयामा हरीश कुमार ने जिला प्रशासनिक परिसर स्थित पुलिस मुख्यालय में विभिन्न अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को इस सफलता की जानकारी दी। काबू किए गए आरोपियों की पहचान कमलजीत सिंह पुत्र महताब सिंह निवासी जोरा थाना सेहराली जिला तरनतारन, उपिंदर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी सागो बूरा थाना झबल जिला तरनतारन हाल रायपुर वीर स्वरका नगर टाटीवंड रायपुर छत्तीसगढ़, पेमा डोमन भूटिया पुत्री नरबू निवासी कुर्सेउग दार्जिलिंग तंग सेक्टर सोआ दुर्गा बाजार पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मास्टर माइंड मनी सिंह उर्फ ​​माऊ पुत्र सुच्चा सिंह निवासी भंडारी मोहल्ला बटाला, महताब सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी जोरा थाना सेहराली जिला तरनतारन और बलराज सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी सुर सिंह थाना भीखी गांव जिला तरनतारन को काबू किया है। एसएसपी से कहा कि सभी अपराध पेशे से जुड़े लोग हैं। जिनका बहुत बड़ा नेटवर्क है और जिसके दम पर हम और भी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं, उनसे पूछताछ जारी है। एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड मनी सिंह सभी गिरोहों का नेटवर्क चलाता है। जिस पर शिव सेना नेता के भाई मुकेश नायर की हत्या का मामला भी चल रहा है।