पंजाबः भाई के साथ हाथापाई को लेकर अश्वनी सेखड़ी ने किया खुलासा, देखें वीडियो

पंजाबः भाई के साथ हाथापाई को लेकर अश्वनी सेखड़ी ने किया खुलासा, देखें वीडियो

गुरदासपुरः बटाला से 3 बार विधायक रह चुके अश्वनी सेखड़ी और उनके भाई में झगड़े होने की  आज वीडियो सामने आई थी। दरअसल सेखड़ी परिवार का आपस जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर अश्वनी सेखड़ी ने खुलासा किया है। इस दौरान अश्वनी सेखड़ी ने बताया कि दोनों परिवारों ने 2014 में पाटीशन हुई थी। दोनों ही पार्टियां आरपीसी अवार्ड में बोल चुकी है जो भी कोर्ट का फैसला है उन्हें मंजूर है। आरपीसी अवार्ड के मुताबिक फोकल प्वाइंट फैक्टरी के 2 हिस्से हुए थे। एक हिस्सा इंद्र सेखड़ी को चला गया और दूसरा हिस्सा अभिनव सेखड़ी यानी हमारे परिवार को मिल गया। जो हिस्सा हमें मिला है वहां अमूल का प्लांट चल रहा है। उस प्लांट पर नई फैक्टरी बन रही है। अश्वनी सेखड़ी का आरोप है कि अब 10 साल बाद इंद्र सेखड़ी बोल रहे है कि मैं फैक्टरी लगाने नही दूंगा।  

अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि जो इंद्र सेखड़ी ने जो जमीन 33  साल के लिए लीज़ पर दी हुई है। जो पंजाब सरकार की तरफ से फ्री होल्ड हुई है। उस पर फैक्टरी नहीं लगाने दे रहे है, उन्होंने कहा कि यह धक्का हो रहा है। अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि जब फैक्टरी के लिए नींव बना दी तो वहां इंद्र सेखड़ी ने आकर फैक्टरी के जनरल मैनेजर गाली-गलौच निकाली। जिसके बाद इंद्र सेखड़ी ने अभिनव और अश्वनी सेखड़ी को गाली निकाली, अश्वनी सेखड़ी पर हाथ उठाया। अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि हमने पुलिस को कहा कि हमें पुलिस प्रोटेक्शन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में बेरोजगारी दूर करनी है तो हमें इंडस्ट्री लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी जमीन पर काम कर रहे है, तो हमें क्या प्रोटेक्शन है।

अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि में इस मामले को मुख्यमंत्री के नोटिस में लाना चाहता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान दूसरे राज्यों में जाकर लोगों को पंजाब में इंडस्ट्री लगाने के लिए कह रहे है, लेकिन यहां उनका बेटा इंडस्ट्री लगाने की कर रहा है तो सरकार द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। वहीं दूसरी और इस मामले में को लेकर उनके भाई का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि आज अश्वनी सेखड़ी और उनके भाई के बीच हुई हाथापाई की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व राज्य मंत्री अश्विनी सेखड़ी और उनके बेटे अभिनव सेखड़ी अपने छोटे भाई इंद्र सेखड़ी पर हाथ उठा रहे हैं। इस दौरान अश्विनी सेखड़ी के सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। गौर हो कि अश्विनी सेखड़ी कई 3 बार कांग्रेस से विधायक और राज्य मंत्री रहे चुके हैं और अब बीजेपी में हैं और उनके छोटे भाई इंदर सेखरी भी बीजेपी के नेता हैं।