पंजाबः अकाली नेता को फोन कर मांगी फिरौती, दी जान से मारने की धमकी

पंजाबः अकाली नेता को फोन कर मांगी फिरौती, दी जान से मारने की धमकी

जीरकपुर: पंजाब में गैंगस्टरों के नाम पर वीआईपी लोगों से फिरौती मांगने के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं अब जीकरपुर से अकाली नेता से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा जीरकपुर के पूर्व सरपंच और अकाली दल के नेता जसपाल सिंह को फोन कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। अकाली नेता ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है।

शिकायत में अकाली नेता ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपए की फिरौती ना मिलने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जसपाल सिंह का कहना है कि उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को अलग-अलग नंबरों से फोन पर 1 करोड़ फिरौती देने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता नंबर भेजकर उसपर फिरौती के रुपए भेजने को कहा है। ऐसे में एक्शन लेते हुए पुलिस ने अकाली नेता की सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिेए।

इसके साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान भी कर दी है। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर डीएसपी बिक्रम बराड़ का कहना है कि इस केस की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने बिहार के एक कथित आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आगे दावा करते हुए कहा है कि वे जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।