पंजाबः 90 प्रतिशत पेट्रोल पंप ड्राई होने के बाद प्रशासन का आया बड़ा फैसला, देखें वीडियो

पंजाबः 90 प्रतिशत पेट्रोल पंप ड्राई होने के बाद प्रशासन का आया बड़ा फैसला, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले में 340 पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि शहर में 90 प्रतिशत पंप ड्राई हो चुके है। दूसरी ओर लोग वाहनों की टंकियां फुल करवाने में जुटे हैं। हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में महानगर के 5 हजार से अधिक ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट्स द्वारा केंद्रीय कानून के खिलाफ की जा रही हड़ताल के चलते कई जगह पेट्रोल पंप ड्राई होने की घटनाओं के बीच लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु प्रयास चल रहे हैं।

दूसरी ओर, बस ड्राइवरों ने भी कल 2 घंटे हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। ट्रकों के पहिए जाम होने से तेल व अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे शहर के कुछ पंपों और सब्जी मंडियों में भी किल्लत शुरू हो गई है। टू व्हीलर, फोर व्हीलर और ऑटो में पेट्रोल-डीजल भरवाने पंपों पर भीड़ लग रही है। बीते शाम से ही बड़ी संख्या में वाहन चालक पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल भरवाने पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन के लोकल अड्‌डे पर बने पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगने से रोड पर जाम लग गया। इसी के साथ समराला चौक, फुल्लांवाल आदि पंपों पर तेल भरवाने वाले लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है।