पंजाबः एक्शन में प्रशासन, DC-SSP ने की बसों की चेकिंग कर काटे चालान

पंजाबः एक्शन में प्रशासन, DC-SSP ने की बसों की चेकिंग कर काटे चालान

लुधियानाः हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे के बाद खन्ना में प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। जिसके चलते सेफ स्कूल वाहन पालिसी का पालन कराने के लिए डीसी साक्षी साहनी तथा एसएसपी अमनीत कौंडल के दिशा निर्देशों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से स्कूली बसों की चेकिंग तेज कर दी गई है। इसके तहत समराला चौक में स्पेशल नाका लगाकर डीएसपी करमजीत तूर ने खुद चेकिंग की। चेकिंग के दौरान स्कूल बसों की हालत, ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बस का परमिट, मेडिकल किट, आग नियंत्रण यंत्र, स्पीड गवर्नर, जीपीएस, पीने लायक पानी इत्यादि सुविधाएं आदि चेक की गई। उक्त यंत्र न होने पर स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी दी गई।

इसके साथ ही स्कूलों में जाकर बस ड्राइवरों, कंडक्टरों, महिला सहायक, स्कूल प्रबंधकों व बच्चों के स्वजनों को पालिसी संबंधी जागरूक करने के लिए सेमिनार लगाने की बात भी कही गई। खन्ना में डीएसपी ट्रैफिक ने नाका लगाकर छुट्टी के समय बच्चों को छोड़ने जा रही बसों की चेकिंग की। 5 बसों के चालान काटे गए। सेफ स्कूल वाहन पालिसी की पालन न करने पर वाहन थाने में बंद करने की चेतावनी दी। डीएसपी ट्रैफिक करमजीत तूर ने बताया कि एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देशों पर बसों की चेकिंग की गई। जिन बसों में खामियां थीं उनके चालान काटे गए। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह चेकिंग जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

बता दें कि, दो दिन पहले ही डीसी ने समूह एसडीएम, सचिव आरटीए, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग, ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से बैठक की थी। जिसमें जिले के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल भी शामिल हुए थे। डीसी ने निर्देश दिए थे कि पालिसी के तहत स्कूली वाहनों की चेकिंग कर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की हिदायत का पालन करते हुए पालिसी को लागू करने में ढील न की जाए।