पंजाबः परिवार को मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाला आरोपी काबू, हुआ चौकाने वाला खुलासा

पंजाबः परिवार को मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाला आरोपी काबू, हुआ चौकाने वाला खुलासा

मुक्तसर साहिबः बरीवाला के गांव जम्मूआना में एक परिवार को जान से मारने की धमकी दे 30 लाख की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने काबू कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, फिरौती की मांग करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि गांव का ही व्यक्ति निकला। थाना बरीवाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत सिंह पुत्र जगदेव सिंह निवासी जम्मूआना ने बताया कि 23-24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को एक चिट्ठी बंद लिफाफा पड़ोसी गुरबख्श सिंह के गेट पर पड़ा मिला।

जिस पर उनका नाम और एड्रेस लिखा हुआ था। गुरबख्श ने चिट्ठी उठाई और उन्हें दी। 24 अक्टूबर की सुबह 7 बजे लिफाफा खोल कर चिट्ठी पढ़ी तो उस पर अंग्रेजी में उनके कारोबार से लेकर गाड़ियों तक का जिक्र किया हुआ था। परिवार के सभी बच्चों तक के नाम लिखा हुआ था। चिट्ठी पर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। साथ में धमकी दी गई कि पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में यह भी धमकी दी कि अगर उक्त बात किसी को बताई तो हश्र बुरा किया जाएगा। उन्हें पुलिस से किसी तरह का भय नहीं है।

वह चिट्ठी पढ़ने के बाद डर गए और पूरे परिवार सहित अपने कारोबार के हिस्सेदारों के साथ भी बातचीत की। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और आरोपी की पड़ताल करने की अपील की। उन्हें खुद भी जांच की जिसके बाद पता चला कि यह चिट्ठी गांव के ही रहने वाले गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह ने फेंकी है, क्योंकि उसका अकसर ही उनके घर में आना जाना था और उसको परिवार व काम बारे पूरी जानकारी थी। एसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।