पंजाबः घर से पग डॉग लेकर आरोपी फरार, काबू किए जाने पर हुआ खुलासा, देखें वीडियो

पंजाबः घर से पग डॉग लेकर आरोपी फरार, काबू किए जाने पर हुआ खुलासा, देखें वीडियो

लुधियानाः छावनी मोहल्ला में घर से युवक पग डॉग चोरी कर ले गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान घर के मालिक कहीं गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुस गया और कुत्ते को उठा ले गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस बीच जब कुत्ता भोंका तो युवक ने उसके मुंह पर थप्पड़ मारे। कुत्ते को ले जाता युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। युवक हाथ से मुंह छिपाता दिखा। इस इस घटना के 2 दिन बाद कुत्ता चुराने वाले को लोगों ने काबू कर लिया। बदमाश की जमकर छितर परेड भी हुई। पकड़े गए युवक ने माना कि उसने नशा की पूर्ति के लिए कुत्ता दो दिन पहले चुराया है। इलाके में किसी व्यक्ति को जब वह कुत्ता बेचने गया तो तुरंत उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुत्ता चुराने की वीडियो देख कर मालिक को सूचित किया। चोर को थाना सलेम टाबरी की पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। 

बता दें कि छावनी मोहल्ला के रहने वाले अमनप्रीत सिंह सन्नी ने बताया कि दो दिन पहले 4 बजे उनके घर के बाहर डिब्बी वाली शर्ट पहने व्यक्ति खड़ा था। उस व्यक्ति ने डॉग को गोद में उठाया और फरार हो गया था। डॉग घर पर नहीं दिखा तो हुआ खुलासा सन्नी ने कहा कि पग डॉग काफी देर जब घर पर नहीं दिखा तो उसने गली में अपने बाकी के दो मकानों में उसे ढूंढा। कुत्ता जब कहीं भी दिखाई नहीं दिया तो इलाके में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिससे खुलासा हुआ कि अज्ञात युवक कुत्ता चुरा कर पैदल ही ले गया। सन्नी ने कहा कि रात 12.30 तक वह उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कुत्ते का कही कुछ पता नहीं चला था।

सन्नी ने कहा कि डॉग चोरी होने के बाद पारिवारिक सदस्यों में काफी मायूसी छाई हुई थी। इस दौरान उस रात बच्चों ने खाना तक नहीं खाया था। सन्नी ने कहा कि दीप अस्पताल नजदीक से उसने 15 हजार रुपए में खरीदा था। पीड़ित ने बताया कि उसने मीडिया में भी कुत्ते की वीडियो शेयर की थी। इसके बाद उसने सभी सोशल साइटों पर कुत्ता चोरी की वीडियो पोस्ट की। इलाके में रहने वाले सुरजीत वर्मा के पास यह व्यक्ति कुत्ता बेचने चला गया। जिन्होंने तुरंत कुत्ते की पहचान कर उन्हें सूचित किया। सुरजीत वर्मा ने बताया कि चोर का नाम गग्गू है। इलाके में यह नशा बेचता और पीता है। अभी कुछ समय पहले ही वह जेल से बाहर आया है। सुरजीत मुताबिक गग्गू काफी समय से कुत्ता लेकर घुम रहा था। उनके पास आया है उनसे कुत्ता खरीदने के लिए कहने लगा। सुरजीत मुताबिक उसने उस व्यक्ति को मना कर दिया। उसने उसे बातों में उलझा कर कुत्ते के असल मालिक को सूचित किया। वहीं सन्नी ने कहा कि अब कुत्ता मिल जाने के बाद परिवार में दोबारा से खुशी लौट आई है।