पंजाबः रवनीत बिट्टू के बयान पर भड़के आप और अकाली दल के नेता, देखें वीडियो

पंजाबः रवनीत बिट्टू के बयान पर भड़के आप और अकाली दल के नेता, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले से पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं भाजपा के शामिल होने के बाद बिट्टू ने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। इस दौरान बिट्टू ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाए, वहीं उन्होंने कांग्रेस पर 1984 के दंगे और ब्लू स्टार ऑप्रेशन को लेकर सवाल खड़े किए। बिट्टू के इस बयान के बाद अकाली दल और आप पार्टी के नेता भड़क उठे। इस दौरान अकाली दल से सीनियर नेता महेश इन्द्र सिंह ग्रेवाल और आप पार्टी से विधायक गुरप्रीत गोगी ने बिट्टू को आड़े हाथों लिया। दरअसल, रवनीत सिंह बिट्टू का यह कहना है कि वह पंजाब के हित के लिए कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं वहीं भाजपा की पुरानी गढ़जोड़ पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिट्टू को शिरोमणि अकाली दल का धन्यवाद करना चाहिए।

क्योंकि शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के लिए अपने दरवाजे जब बंद किए है, तभी रवनीत सिंह बिट्टू के लिए भाजपा के दरवाजे खुले है। वहीं उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू के द्वारा ब्लू स्टार ऑपरेशन करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया और पंजाब के माहौल को आतंकवाद से निकालने वाले सरदार बेअंत सिंह को श्रेय दिया। बिट्टू ने कहाकि आज पंजाब का आनंदमय माहौल सिर्फ उनके दादा बेअंत सिंह की वजह से ही है और कांग्रेस भी उनके दादाजी की वजह से ही पंजाब में बची हुई थी। इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अकाली दल के सीनियर नेता महेश इन्द्र ने कहा कि बिट्टू को आज याद आई है कि ब्लू स्टार ऑपरेशन और 84 के दंगे कांग्रेस द्वारा करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें रवनीत सिंह बिट्टू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह बात साबित होता है कि वह नासमझ नेता है।

वहीं दूसरी ओर आप पार्टी के लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत गोगी ने भी रवनीत बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में ही यह बड़ी कमी है कि वह अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है। इस दौरान गोगी ने अपना उदाहरण दिया। गोगी ने कहाकि उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा इसीलिए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं की बात नहीं सुनती है। वहीं उन्होंने रवनीत बिट्टू पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह एक लालची नेता है। उनके मन में कोई लालच आया इसीलिए वह कांग्रेस का पल्ला छोड़ भाजपा में शामिल हुए। वहीं उन्होंने बिट्टू को यह चेतावनी भी दी कि अगर उनको यह लग रहा है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर आए पैसे के घपला से वह बच जाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। विधायक गोगी ने कहाकि लोकसभा चुनाव के बाद उन पर हमारी पार्टी की तरफ से इंक्वारी करवाई जाएगी और उसे इंक्वारी में अगर वह दोषी पाए गए तो उनके ऊपर कारवाई भी की जाएगी।