पंजाबः आप विधायक के PA ने दिया इस्तीफा

पंजाबः आप विधायक के PA ने दिया इस्तीफा

बठिंडाः रामपुरा फूल से विधायक बलकार सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक के पीए ने इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान आप विधायक के पीए ने गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- विधायक के दोस्त हर काम में दखल देते हैं, इसी के चलते इस्तीफा दे रहा हूं। वीडियों में उन्होंने अपने क्षेत्र के विधायक को त्याग पत्र जारी किया। वीडियो में कहा गया कि विधायक के मित्र क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे हैं। यह गलत है, इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

पीए ने कहा कि विधायक के दोस्तों का वोट उनके क्षेत्र में नहीं है। वे क्षेत्र वासियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। यही नहीं, वह जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र और पार्टी दोनों का नुकसान हो रहा है। क्योंकि हर छोटे काम के लिए विधायक से पहले उन्हें कहना पड़ता है। पीए ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कई बार विधायक से कहा है कि बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के कारण वे पिछड़ रहे हैं। लेकिन इन लोगों ने अपना काम नहीं छोड़ा है। जिसके चलते वह अब अपना पद छोड़ रहे हैं। बता दें कि सोमवार को पहले एक वीडियो जारी किया गया था। जिसके बाद बठिंडा में प्रेस वार्ता भी की गई।