पंजाबः सड़क हादसे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 2 युवकों की हुई मौ'त, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो 

पंजाबः सड़क हादसे में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 2 युवकों की हुई मौ'त, गाड़ी के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो 

बठिंडा: माल रोड पर सड़क भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की कार के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसें में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 स्टूडेंट्स घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवक बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र बताए जा रहे हैं। मृतकों में पंजाब के एडीजीपी लॉ एंड आर्डर गुरिंदर ढिल्लों का भांजा अमोलवीर और राजन जस्सल शामिल हैं। वहीं संकेत एवं रिधम गंभीर रूप में घायल हो गए। दोनों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। चारों युवक आदेश यूनिर्वसिटी में पढ़ते थे। जानकारी के अनुसार अमोलवीर सिंह अपने दोस्त राजन जस्सल, संकेत, रिधम के साथ शुक्रवार देर रात को माल रोड पर अपनी होंडा सिटी कार में जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। असंतुलित होकर गाड़ी सबसे पहले डिवाइडर के साथ टकराई और फिर यूनिपोल में जा भिड़ी।

इस हादसे में ड्राइवर सीट पर बैठे अमोलवीर सिंह ढिल्लों और और बगल में बैठे राजन जस्सल की मौके पर ही मौत हो गई। कार की पिछली सीट पर बैठे संकेत एवं रिधम इस हादसे में गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा कार की रफ्तार तेज होने के कारण हुआ है। इस भयानक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घायल युवकों को आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए साहिब सिंह ने बताया कि वह वेल्फेयर सोसायटी के मैंबर है। उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि देर रात तेज रफ्तार गाड़ी की माल रोड़ पर मल्टीपार्किंग के पास टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सवार चारों युवकों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि घायलों में से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को बाद में आदेश मेडिकल अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।