पंजाब : एक ऐसा स्कूल, जहां एक ही टीचर और एक छात्र, देखें वीडियो

पंजाब : एक ऐसा स्कूल, जहां एक ही टीचर और एक छात्र, देखें वीडियो

बठिंडा : एक तरफ पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आम लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजने से कतरा रहे है। बठिंडा के गांव कोठे बुध सिंह वाला के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में केवल एक छात्र है और इस छात्र को शिक्षा प्रदान करने के लिए इस स्कूल में केवल एक शिक्षक मौजूद है।

हालांकि पंजाब सरकार ने इस स्कूल को ग्रांरट जारी किया और आधुनिक तकनीक से इसे सुसज्जित किया है। लेकिन लोग अभी भी इस स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन कराने से परहेज कर रहे है। इस स्मार्ट स्कूल में 3 साल से अकेले पढ़ रहे छात्र भिंडर सिंह से बात करते हुए बताया कि उनके गांव के बच्चे प्राइमरी स्कूलों में पढ़ना पसंद कर रहे है। क्योंकि उनके माता-पिता को लगता है कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है।