जगराओं: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार के निर्देशों पर पुलिस जिला लुधियाना देहात के प्रभारी एसएसपी हरजीत सिंह के निर्देश पर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विभिन्न टीमें गठित कर रविवार को सुबह शहर के मोहल्ला गांधी नगर, अजीत नगर, रानीवाला खूह, माई जीना, मोहल्ला धूमण और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झुगियों में तथा अन्य मोहल्लों मे संदिग्ध लोगों के घरों में छापामारी का जांच की गई।
इन विभिन्न टीमों में डीएसपी सतविंदर सिंह विर्क, डीएसपी गुरविंदर सिंह और डीएसपी गुरतेज सिंह नारकोटिक की अगुवाई में 5 इंस्पेक्टर, महिला कर्मचारी और 200 मुलाजिमों तथा डॉग स्क्वायड के साथ छापामारी की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सतविंदर सिंह विर्क ने बताया कि विभिन्न टीमों द्वारा 110 घरों में चेकिंग की गई। जिनमें अधिकतर लोगों के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। इस दौरान दस शक्की लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और दस मोटरसाइकिल बरामद किए गए। जिनकी जांच की जाएगी।
डीएसपी विर्क ने कहा कि नशा विरोधी मुहिम इसी तरह से निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए पब्लिक से सहयोग की मांग की और कहा कि पब्लिक के सहयोग के बगैर किसी भी तरह की मुहिम सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अगर आपके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा तस्कर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।