पंजाबः पतंग उड़ाते समय छत से गिरा 6 वर्षीय बच्चा, हालत गंभीर

पंजाबः पतंग उड़ाते समय छत से गिरा 6 वर्षीय बच्चा, हालत गंभीर

अबोहरः बुर्जमुहार से बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल में छुटटी के कारण दोस्तों संग पतंग उडा रहा 6 वर्षीय बच्चा करीब 13 फुट ऊंची छत से नीचे आ गिरा, जिससे उसके सिर में गहरी चोटें लगी है। घायल बालक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे फरीदकोट हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सुखराम ने बताया कि 6 वर्षीय पुत्र मनदीप आज अपने कुछ दोस्तों संग घर की छत पर पतंग उडा रहा था, कि अचानक पांव फिसलने के कारण छत से नीचे गिर गया।

दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर परिजन एकत्र हुए। मनदीप का चाचा उसे तुरंत ही सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट अक्षय कुमार ने बताया कि बच्चे के सिर पर गहरी चोटें आई है। ऊंचाई से गिरने कारण सिर पर गांठें बन गई है और खून जम गया है। गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को फरीदकोट के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि इससे फाजिल्का रोड स्थित बाबा कॉलोनी 12 वर्षीय युवराज का पंतग उड़ाने के दौरान छत से गिरने का मामला सामने आया था। जिसे बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे  एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी सर्जरी हुई।