पंजाब : छात्रा ने निगला जहरीला पदार्थ, टीचर पर FIR दर्ज

पंजाब : छात्रा ने निगला जहरीला पदार्थ, टीचर पर FIR दर्ज

फिरोजपुर : जिले के थानाक्षेत्र घलखुर्द से में छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। छात्रा ने टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे फीस के लिए बच्चों के सामने थप्पड़ मार व प्रताड़ित किया गया। जिसके बाद आहत छात्रा ने जहर पी लिया है। छात्रा की हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा छात्रा को निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की टीचर हरजीत कौर ने उसे स्कूल फीस के लिए सभी बच्चों के सामने बुरा-भला बोला और उसे थप्पड़ भी मारे।

इतना ही नही उसके परिवार के बारे में भी बुरा-भला कहा गया। हालांकि उक्त घटना 5 मार्च की शाम साढ़े आठ बजे की है। अब छात्रा की सेहत में सुधार होने पर उसके बयान के आधार पर उक्त मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना घलखुर्द के सहायक थानेदार सर्वजीत सिंह ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी टीचर को नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोपी टीचर के विरूद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।