पंजाबः आतंकी रिंदा व गैंगस्टर से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार व ड्रग मनी बरामद, देखें वीडियो

पंजाबः आतंकी रिंदा व गैंगस्टर से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार व ड्रग मनी बरामद, देखें वीडियो

गुरदासपुर : जिला पुलिस गुरदासपुर ने आतंकी रिंदा और गैंगस्टर से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लाख 65 हजार 150 रुपए भारतीय करंसी, 2  पिस्तोल, 42 कारतूस, 3 मैगजीन,15 ग्राम हैरोईन,एक कार व एक मोटर साईकल बरामद किया है। इस गिरोह के दुबई,पाकिस्तान सहित जम्मू कश्मीर में भी तार जुड़े हैं।  पुलिस ने इस संबंधी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी को गोईंदवाल जेल से प्रोटैकशन वारंट पर पूछताछ के लिए लाया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी बार्डर रेंज नरेन्द्र भार्गव ने बताया कि पंजाब पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पंजाब मे नशीले पदार्थो की तस्करी के विरूद्व शुरू किए विशेष अभियान अधीन जिला पुलिस गुरदासपुर मे जिला पुलिस अधीक्षक हरीश ओम प्रकाश की अगवाई मे एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। गत दिवस गुरदासपुर सीआईए स्टाफ की टीम ने  बबरी बाईपास पर नाकाबंदी कर एक कार को रोक  कर जब तालाशी तो कार से 15 ग्राम हैरोईन तथा 99400 रुपए ड्रग मनी  बरामद ह़ुई। जिस पर कार सवारों से पूछताश करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान गुरप्रीत  सिंह उर्फ साजन पुत्र कर्म सिंह निवासी छहराटा अमृतसर,दलजीत सिंह पुत्र परगट सिंह निवासी गांव भूरा केना खेमकरण, राहुल पुत्र कुलविन्द्र सिंह निवासी अमृतसर तथा निखिल कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी अमृतसर के रूप मे हुई।

इस आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है तथा नशीले पदार्थो का बड़े स्तर पर कारोबार चला रहा है। इस गिरोह के तार दुबई तथा पाकिस्तान के साथ जम्मू कश्मीर के नशा तस्करों से भी जुड़े हुए हैं। आरोपियों से सख्ती से पूछताश करने पर आरोपियों ने बताया कि नशीेले पदार्थो की तस्करी की एक खेप से मिले 39 लाख 65 हजार 750 रूपये गिरोह के एक साथी नीरज जसवाल उर्फ रोमी पुत्र पवन जसवाल निवासी  छहराटा अमृतसर के घर पर छुपा कर रखे है। जिस पर इनकी पूछताछ के बाद नीरज जसवाल के घर पर छापामारी कर वहां से यह राशि बरामद की गई। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी दलजीत सिंह की निशानदेही पर दो पिस्तोल,तीन मैगजीन,42 कारतूस बरामद किए गए।

इस गिरोह का मुख्य काम पाकिस्तान से ड्रोन मे माघ्यम से हैरोईन तथा छोटे हथियार मंगवा कर आगे सप्लाई करना है। इस गिरोह का पाकिस्तान मे एक चाचा नामक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर के साथ संपर्क है जो ड्रोन के माघ्यम से हैरोईन आदि भारत भेजता है। परंतु पंजाब मे सख्ती के कारण यह गिरोह अब जम्मू कश्मीर के रास्ते तस्करी करता है। उन्होने बताया कि इस गिरोह के कुछ सदस्य जेलों मे बंद है तथा उनको भी प्रोटैकशन वारटं पर लाया जाएगा। जबकि बीते दिनों हमारी सूचना के आधार पर सांबा मे पकड़े गए तीनों आरोपियों को भी पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इस गिरोह के संबंधी गैंगस्टरों, आंतकवादियों सहित विदेशों मे बैठे खालीस्तानी समर्थकों के साथ भी हैं।