पंजाबः 20 वर्षीय हरमन मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार

पंजाबः 20 वर्षीय हरमन मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार

खुलासाः आरोपियों ने पहले भी एक युवक का अपहरण कर की थी हत्या

श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर के गांव कोट भाई से अगवा किए गए 20 वर्षीय हरमन की लाश आज पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान मलकीत सिंह पुत्र जोगिदंर् सिंह, रमनदीप कौर पत्नी नवजोत सिंह, मंदीप सिंह पुत्र रेशम सिंह, जगमीत सिंह पुत्र महिंद्र सिंह, गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने हरमन को अगवा करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश खेतों में दबा दिया गया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी की तलाश जारी है क्योंकि यह गिरोह बहुत शातिर दिमाग का है। इस गिरोह ने पहले भी गांव गुड़ी संगर जिला श्री मुक्तसर साहिब के युवक का अपहरण कर हत्या कर दी थी लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। इस अवसर पर जिला पुलिस प्रमुख उपिन्दरजीत सिंह घुम्मण भी उपस्थित थे।

बता दें कि करीब 25 दिनों के बाद इस मामले में पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। पुलिस का कहना है कि अगवा करने के बाद कुछ घंटों के बाद ही 25 नवम्बर को हरमन का कत्ल कर दिया गया था। जिसके बाद आरोपी दुबई भाग गया था और वहां से फिरौती की मांग कर रहा था। पुलिस का कहना है कि अगवाकार हरमन के अगवा करने के बाद घबराहट में थे, जिसके चलते उन्होंने हरमन का कत्ल कर दिया और उसकी लाश को जमीन में दबा दिया। पुलिस का कहना है कि ये पेशेवर कातिल हैं, जिन्होंने पहले भी एक कत्ल की घटना को अंजाम दिया है।