पंजाबः 6 किलो हेरोइन और 1.70 लाख की ड्रग मनी सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

पंजाबः 6 किलो हेरोइन और 1.70 लाख की ड्रग मनी सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 किलो हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्करों से उनकी टीम ने 2 बाइक, 6 किलो हेरोइन और 1 लाख 70 हजार की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि देहात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह, हरतेज सिंह और लखबीर के रूप में हुई है। 

डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 3 आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर सप्लाई करते हैं और अब तक 7 से 8 बार हेरोइन की खेप लेकर आगे पहुंचा चुके हैं। सूचना के आधार पर अजनाला थाना की पुलिस और सीआईए स्टाफ की ओर से गांव कोटली आंब में नाका लगाया गया। जहां नाके के दौरान ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी मनदीप सिंह निवासी चौगावां, हरदेव सिंह निवासी चौगावां और लखबीर सिंह उर्फ लक्खा निवासी गुरु का कोठा, थाना दियालपुर जिला बठिंडा हैं जो कि पिछले दो से तीन सालों से हेरोइन सप्लाई करने का काम करते हैं।

आरोपी लखबीर सिंह पिछले एक साल से किराए के मकान में यहां रह रहा था। वह बठिंडा का निवासी है और हेरोइन सप्लाई का काम कर रहा था। पुलिस की ओर से आरोपियों से फॉरवेड ओर बैकवर्ड लिंक भी चेक किए जा रहे हैं जिससे कि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके। आरोपियों के खिलाफ थाना अजनाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर रिमांड हासिल की गई है और गहराई से पूछताछ की जा रही है।