पंजाब : मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की रेड

पंजाब : मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की रेड

बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल स्टोर

कोटकपूरा: फरीदकोट स्थित कोटकपूरा के फेरूमान चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशा बेचने की शिकायत पर सेहत विभाग ने पुलिस टीम के साथ छापामारी की। इस दौरान सेहत विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध दवाओं को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान जब मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो जवाब मिला कि यह मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के पिछले दो साल से चल रहा था। इसके बाद जांच टीम ने दुकान की रजिस्ट्री मांगी तो दुकानदार ने कहा कि यह दुकान कब्जे की है। इसलिए उनके पास रजिस्ट्री नहीं है।

वहीं दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि दुकान मालिक बख्शीष शर्मा मेडिकल स्टोर पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के चल रहा था। उन्होंने बताया कि पहले यह मेडिकल स्टोर सुनील कांसल नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो कि दुकान छोड़कर विदेश चला गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि इस दुकान से नशा बिकता है।

इसके अलावा अन्य भी कई बाते हैं, जिसे वह बता नहीं सकते। इसके अलावा उन्होंने जिन दवाओं को कब्जे में लिया है, उसकी जांच बाकी है। दुकानदार बख्शीष शर्मा ने कहा कि कुछ लोग मुझे इस दुकान के मिलने से ईर्ष्या करते हैं। उन्हीं लोगों द्वारा मेरी गलत शिकायत की गई है। कोटकपूरा डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि मेडिकल स्टोर से नशा बेचने की मिली शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है।