पंजाबः सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस सासंद की मौत की खबर, पीए को आने लगे फोन

पंजाबः सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस सासंद की मौत की खबर, पीए को आने लगे फोन

लुधियानाः कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर रवनीत बिट्टू की मौत की एक पोस्ट वायरल होने से हर कोई सन्न रह गया। जिसके बाद राजनीति गलियारे में हड़कंप मच गया। हर कोई इसका पता करने जुटा था कि सच में उनकी मौत हो गई या फिर खबर झूठी ही। इसके बाद रवनीत बिट्टू के पीए गौरव राणा ने इस खबर पर विराम लगाया और कहा कि सांसद बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की मौत की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

जिसके बाद उनके समर्थकों ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि बुधवार सुबह एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें लिखा था कि लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू का देहांत हो गया है। वह कई दिनों से बीमार थे। उनका इलाज चल रहा था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद आनंदपुर साहिब से जानकार ने सांसद रवनीत बिट्टू को फोन किया। फोन उनके पीए ने उठाया। पीए ने बताया कि किसी ने शरारत की है। वह भी इस पूरे मामले से परेशान हैं। करीब 2 घंटे में उनको हजारों फोन आ चुके हैं। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू बिल्कुल ठीक-ठाक हैं। ऐसी कोई बात नहीं है।