पंजाबः दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर बच्चे की मौत, देखें वीडियो

पंजाबः दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर बच्चे की मौत, देखें वीडियो

फिरोजपुर : भारत-पाकिस्तान से सटे सरहदी गांव दुलचीके में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 1 बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है। यह हादसा झूला टूटने से हुआ। घटनाक्रम के अनुसार गांव दुलचीके में लगे मेले दौरान झूला झूलते समय 3 बच्चों के गले में टूटी हुई रस्सी फंस गई। जिससे बच्चे झूले से नीचे गिर गए। झूला रुकने तक तीनों बच्चे झूले से टकराने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनमें से एक बच्चें की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर घायल है। मृतक बच्चे की पहचान अमनदीप (15) पुत्र जोगिंदर सिंह वासी कालू वाला के रूप में हुई है। बच्चे का सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। मृतक के पिता ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ मेला देखने गया था और उसका बेटा झूला झूलने की जिद करने लगा, तो उन्होंने उसे झूले पर चढ़ा दिया। कुछ समय पहले झूला धीरे चल रहा था तो एकदम से झूला चलाने वाले ने झूला तेज चलाना शुरु कर दिया।

झूले पर बैठे 2 और लड़कों ने कहा कि हमारे पैसे अभी और बचते है, झूला कुछ देर और झूलना है। गुस्साए झूला चालक ने झूले को और तेज कर दिया। जिससे कि झूले की केबल तार टूट गई और तीनों झूले पर सवार बच्चे झूले से नीचे गिर गए। वह झूला उन बच्चों पर आ गिरा। जिससे कि एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए है। आरोपी झूला चालक झूले लेकर अपने वहां से फरार हो गया है।