पंजाबः जमीन विवाद के चलते भतीजे को पानी में दिया जहर, मौत

पंजाबः जमीन विवाद के चलते भतीजे को पानी में दिया जहर, मौत

बठिंडाः जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भतीजे को पानी में जहर देकर मार डाला। इस संबंध में थाना कोटफत्ता पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर उसके ही भाई और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय नवदीप सिंह पुत्र बादल सिंह निवासी कोटभारा के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार गांव कोटभारा निवासी दो भाइयों बादल सिंह और गुरतेज सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह विवाद कोर्ट में भी विचाराधीन है। पुलिस को दिए अपने बयान में बादल सिंह ने कहा कि उनका बेटा नवदीप सिंह सुबह खेतों में काम करने गया था और अपनी पानी की बोतल भी अपने साथ ले गया था। इसी दौरान उसका भाई गुरतेज सिंह और भतीजा गुरजीत सिंह भी खेतों में काम कर रहे थे। मृतक युवक के पिता के मुताबिक नवदीप सिंह ने अपनी पानी की बोतल खेतों में रखी और काम करने लगा। 


इसी दौरान पीछे से उसके भाई और भतीजे ने पानी की बोतल में जहर मिला दिया। जब उसके बेटे नवदीप ने पानी पिया तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और उसके बेटे ने उसे खेतों में बुलाया। जब वह खेत पर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा दस्त कर रहा है। उन्होंने तुरंत अपने बेटे को तलवंडी साबो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे आदेश मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। थाना कोटफत्ता के प्रभारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता बादल सिंह के बयान पर गुरतेज सिंह और उसके बेटे गुरजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।