पंजाब : 6 लाख की रिश्वत के आरोप में ASI  गिरफ्तार

पंजाब : 6 लाख की रिश्वत के आरोप में ASI  गिरफ्तार

अमृतसर: पुलिस चौकी कोट खालसा के प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) राज कुमार को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एएसआई ने हत्या के आरोप से बरी करने ओर बेकसूर साबित करने के लिए रुपए मांगे थे। विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को न्यू उधम सिंह नगर, अमृतसर निवासी अमन चैन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय में दायर की गई एक ऑनलाइन शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त एएसआई ने पुलिस स्टेशन डिवीजन-बी में दर्ज एक हत्या के मामले की जांच के दौरान उसे और उसके चार रिश्तेदारों को बेकसूर साबित करने के बदले में उससे 6 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान लगाए गए आरोप सही साबित हुए हैं। उक्त पुलिस कर्मी ने शिकायतकर्ता से मामले को खत्म करने की एवज में 6 लाख रुपए की रिश्वत ली थी जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने कार्रवाई की।