नशे में धुत्त ई-रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी सहित कई वाहनों को मारी टक्कर, देखें वीडियो

नशे में धुत्त ई-रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी सहित कई वाहनों को मारी टक्कर, देखें वीडियो

अमृतसरः लॉरेंस रोड चौक से नशेडी ई-रिक्शा चालक का वीडियो सामने आया है। नशे में धुत्त चालक वह पैदल चल रहे लोगों, बाइक व साइकिल सवार लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को भी अपने पीछे करीब 6 किलोमीटर तक भगाया। बावजूद उसके वह उनके हाथ नहीं आया। ऑटो चालक की इस घटना के बारे में एक बुजुर्ग दंपती ने चौक पर खड़े पुलिस मुलाजिम को अवगत करवाया। ऑटो चालक ने दंपती को ग्रीन एवेन्यू लेकर जाना था, लेकिन वह नशे के में उन्हें लॉरेंस रोड घुमाता रहा। जब पुलिस कर्मी ऑटो चालक को पकड़ने लगे तो उसने पुलिसकर्मी को भी टक्कर मारी और फरार हो गया।

पुलिसकर्मी ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था। उससे अलग ही बदबू आ रही थी। कोई बड़ा एक्सीडेंट न करे, इसके लिए उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। इसके बाद उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार की मदद से पीछा करना शुरू हो गया। आरोपी ऑटो चालक ने ई-रिक्शा फुल स्पीड पर भगाना शुरू कर दिया। मोहनी पार्क के करीब रेलवे लाइनों के पास पहुंच ऑटो दीवार से टकरा कर पलट गया और ऑटो चालक भाग गया।

ऑटो चालक ने पहले खालसा कॉलेज के पास दुकान के बाहर सफाई कर रहे दुकानदार को टक्कर मारी। इसके बाद खालसा कॉलेज वूमन के सामने पहुंचा और वहां भी ऑटो चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। मोहनी पार्क के पास ऑटो चालक ने पहले एक साइकिल सवार और फिर पैदल चल रहे व्यक्ति को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। लेकिन ऑटो चालक भागने में कामयाब रहा। ऑटो की मदद से चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को भी पकड़ कार्रवाई की जाएगी।