पंजाब : क्रिकेट टूर्नामेंट में हंगामा, देखें वीडियो

पंजाब : क्रिकेट टूर्नामेंट में हंगामा, देखें वीडियो

राजनीति रंजिश के कारण रद्द करवाई गई मंजूरी

लुधियाना :  हलका सेंट्रल में आशीष फाउंडेशन द्वारा जनकपुरी में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गत रात करवाया गया। मैच शुरु होने से पहले ही टूर्नामेंट में हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस ने टूर्नामेंट करवाने की मंजूरी न होने के कारण मैच बंद करवाए। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ करीब रात 12 बजे तक आयोजकों की कहासुनी होती रही। आखिरकार देर रात टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा। जनकपुरी में पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की। टूर्नामेंट के प्रबंधक सोनू भारद्वाज ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा 13 अक्तूबर को टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए मंजूरी की फाइल जमा करवाई हुई थी।

एक दिन पहले प्रशासन द्वारा उनके टूर्नामेंट की मंजूरी को रद्द कर दिया गया है जो सरसार धक्कशाही है। सोनू ने कहा कि उनके साथ राजनीतिक रंजिश रखी गई है। जिस कारण इस टूर्नामेंट की मंजूरी एक दिन पहले कैंसिल हुई है। उनकी संस्था के द्वारा करीब 2 से अढ़ाई लाख रुपए इस टूर्नामेंट में लगाए गए थे, सभी तैयारियां मंच, ट्राफियां सब कुछ बनवाया गया है। लेकिन मौके पर पुलिस ने मैच बंद करवा युवाओं का दिल तोड़ दिया है। उन्होंने ये टूर्नामेंट इसलिए करवाना था तांकि युवा नशों से दूर होकर खेलों की तरफ प्रेरित हो। सोनू भारद्वाज ने कहा कि राजनीतिक दबाव के तले टूर्नामेंट रद्द करवाया जा रहा है।हलका विधायक अशोक पराशर पप्पी व उनकी बेटा कोई भी फोन नहीं उठा रहा।

जबकि वह खुद आम आदमी पार्टी के लिए काम करता रहा है। अभी तक अढ़ाई से 3 लाख रुपए उनकी संस्था के टूर्नामेंट का आयोजन करवाने में लग चुके है। 16 टीमों ने लेना था मैच में भाग। उनके मुताबिक टूर्नामेंट करवाने के सभी माणक एंबुलेंस व खुद का जनरेटर तक लगाया है। लेकिन पुलिस ने धक्केशाही करते हुए उनका टूर्नामेंट बंद करवाया है। सोनू के मुताबिक पुलिस उन पर मामला तक दर्ज करने की बात कर रही है। पुलिस कमिश्नर खुद युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रत्येक गांवों में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे है।लेकिन शहर में टूर्नामेंट बंद करवाए जा रहे है।