पंजाब : आढ़तियों ने रोष प्रदर्शन करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाब : आढ़तियों ने रोष प्रदर्शन करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

मोगा : केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी एफ आई आई दुबारा अब पंजाब के मोगा में अडानी सेलो द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। वही यह खरीद आढ़तियों द्वारा किसानों से की जा रही है। लेकिन इस बार खरीद का आढ़तियों का करोड़ों रुपए कमीशन सरकार की ओर बकाया खड़ा है, जो आढ़ितयों को मिल नही रहा। जिसको लेकर आढ़तियों में रोष पाया जा रहा है। उनके द्वारा मोगा मंडी को पिछले तीन दिनों से बंद कर मंडी में धरना लगाया हुआ है। इस धरने में फैडरेशन ऑफ आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विजय कालड़ा पहुंचे और उन्होंने आढ़तियों से बात की ओर अगली रणनीति बनाई गई।

जिसमे पंजाबभर के आढ़तियों को साथ लेकर सरकार के साथ बात की जाएगी। उन्होंने कहा की एफसीआई की ओर से को धक्का किया जा रहा है वह बर्दाश नही किया जाएगा। इस मौके विजय कालड़ा ने बताया की हमारी मेहनत की कमाई हमारा कमिशन सरकार हम को दे नही रही। जिसके रोष स्वरूप मंडी पिछले तीन दिनों से बंद है। वही अब फैसला लिया गया कि 25 सितम्बर को मोगा मंडी में पंजाब भर के आढ़ती रोष प्रदर्शन करेंगे और अगर सरकार ने बकाया नही दिया, तो एक अक्टूबर से मंडियों को बंद कर धान की खरीद बंद की जाएगी।