पंजाबः सतलुज दरिया के साथ लगते गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, देखें वीडियो

पंजाबः सतलुज दरिया के साथ लगते गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, देखें वीडियो

फिरोजपुरः सतलुज दरिया के पानी का स्तर जैसे-जसे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही सतलुज के साथ सटे हुए गांव के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। सतलुज दरिया किनारे बैठ किसान सतलुज दरिया के पानी के स्तर को देख रहे हैं। तेज बहाव के कारण सतलुज दरिया के साथ लगते जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट में लोहियां इलाके में लक्खे दिआं छन्ना में 2 जगह धुस्सी बांध टूट गया। इसके अलावा सुल्तानपुर लोधी के पास मंडाला में भी धुस्सी बांध दो फाड़ गया। धुस्सी बांध के ऊपर से गांवों को सड़क जाती थी वह भी कट गई है। वहीं धुस्सी बांध के साथ लगे पत्थर पानी में बह रहे है और बांध कमजोर हो रहे है। जिससे बाद सतलुज के साथ लगते गांव हबीब वाला में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।


किसानों का कहना है कि सतलुज दरिया के पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते हमारी चिंता भी और बढ़ रही है। क्योंकि अगर पानी और बढ़ता है तो बाढ़ जैसी स्थिति बन जाएगी और हमारी फसलें जमीनी खराब हो जाएंगी। उनका कहना है कि सरकार को समय रहते बांधों को पहले ही मजबूत कर देना चाहिए था और अब पानी का बहाव तेज हो गया है।