अनुराग की स्वास्थ्य योजना का जनता को मिल रहा लाभ : लक्खी

अनुराग की स्वास्थ्य योजना का जनता को मिल रहा लाभ : लक्खी
जनता से जुड़े मुद्दों को सुलझाकर बने परिश्रमी नेता 
ऊना/सुशील पंडित : भाजपा प्रवक्ता लखबीर सिंह लक्खी ने जारी व्यान में कहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच के चलते जनता के हितों में जन कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ा रहे है । उन्होंने बताया कि सांसद स्वास्थ्य मोबाइल वैन के माध्यम से रोजाना हजारों लोगों का स्वास्थ्य उनके घर द्वार पर ही जांचा जा रहा है व उनको निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि यह प्रयास केंद्रीय मंत्री की जनता के प्रति सोच को दर्शाता है कि केंद्रीय मंत्री किस तरह से आम जन मानस के स्वास्थ्य के प्रति चिंता ही नही करते बल्कि उनके लिए काम भी करते है । उन्होंने कहा कि आम जनता को घर द्वार पर मिल रहा यह लाभ बहुत बड़ा है जिसमे डॉक्टरों की निगरानी में उनके टेस्ट किये जाते है व रोपोर्ट के अनुसार उनका उपचार भी घर द्वार पर ही किया जाता है । पूरे संसदीय क्षेत्र के साथ साथ हरोली विधानसभा में भी रोजाना सांसद स्वास्थ्य सेवा के गाड़ी घूमकर केम्प लगाती है व उपचार भी करती है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर की इसी सोच के चलते जनता भी उनके साथ है व आगामी लोकसभा चुनावों में जनता फिरसे अनुराग ठाकुर को संसद पहुँचाएगी जिससे वह पहले से भी ज्यादा बड़े स्तर पर लोगो की सेवा करेंगे । उन्होने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए है व बहुत बड़े प्रोजेक्टों को अपने क्षेत्र में स्थापित करवाया है तथा आने वाले समय मे युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हो इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार से बल्क ड्रग पार्क जैसा प्रोजेक्ट हिमाचल के हरोली को दिलवाया है जिससे पीर ऊना जिला की बेरोजगारी खत्म होगी । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर एक परिश्रमी नेता है जो हर समय अपने क्षेत्र को आगे ले जाने व जनता के जुड़े हितों को निरन्तर आगे बढ़ा रहे है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को हो रहा है ।