राष्ट्रहित में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतू आयोजित होंगे कार्यक्रम - उपनिदेशक

राष्ट्रहित में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतू आयोजित होंगे कार्यक्रम - उपनिदेशक

ऊना/ सुशील पंडित :  उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना डॉ लाल सिंह  ने युवा स्वयंसेवियों व् प्रगतिशील युवा कार्यकर्ताओं व जिला स्तरीय युवा समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में कहा कि युवा शक्ति की ऊर्जा को राष्ट्रहित में रचनात्मकता गतिविधियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु फरवरी माह तक अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि  देश कि संवैधानिक प्रणाली के प्रति युवाओं के विचारों को सुनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 2023 में  चैथा राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें ऊना व् बिलासपुर के युवाओं हेतु 30 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाॅल में  वर्चुअल मोड के माध्यम से उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उपनिदेशक ने बताया कि 29 जनवरी से 11 फरवरी तक जलग्रां, चातेहड़ व् खड्ड में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का संवर्धन करने हेतु बंगाणा में तीन दिवसीय  आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 से 4 फरवरी तक, सम्लाड़ा में 5 फरवरी को थीम आधारित कार्यक्रम और करियर काउंसलिंग सघन स्वयंमसेवी नामांकन कार्यक्रम होगा। इसके अतिरिक्त 13 से 18 फरवरी तक डूहल भंगवाल में 5 दिवसीय युवा श्रमदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा मंडल के सदस्यों तथा आस - पड़ोस के युवा मंडलों के   युवाओं द्वारा   श्रमदान कर खेल के मैदान का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में जिला युवा सेवा एवं खेल अघिकारी चंद्रमोहन शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय ऊना राजेंद्र शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विजय भारद्वाज, हमराजत, आरती भारद्वाज, नवीन, शुभम सहित अन्य वालंटियर ने भाग लिया।