प्राथमिकता के आधार पर एकल नारी महिलाओं की समस्याओं का किया जाएगा हल: डीसी 

प्राथमिकता के आधार पर एकल नारी महिलाओं की समस्याओं का किया जाएगा हल: डीसी 
ऊना/ सुशील पंडित : जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में एकल नारी कृषि सहकारी सभा की डीसी उना की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। इस बैठक में जिला भर की तमाम एकल नारी कृषि सहकारी सभा की महिला सदस्यों ने भाग लिया। इस  जनसुनवाई में महिलाओं को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसको जिलाधीश राघव शर्मा ने बड़े विस्तारपूर्वक सुना। एकल नारी कृषि सहकारी सभा में वह महिलाएं शामिल है जो अकेली है और अपने दम पर अपनी ज़िंदगी जी रही है और साथ में अपने बच्चों का पेट पाल रही हैं।
डीसी उना ने बताया की आज की जनसुनवाई में महिलाओं ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा है उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई समस्याएं उनके सामने आई हैं उन्होंने कहा कि यह महिलाएं कठिन परिश्रम कर अपनी जिंदगी का गुजर बसर कर रही हैं ।इनकी समस्याओं को प्राथमिकता के तहत  जल्द हल करवाने के आदेश दिए जाएंगे साथ ही इनको सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ इन्हे मिल सके इसके बारे में भी इन्हें जानकारी दी गई है ताकि जिनके बच्चे पढने वाले है बह इस योजना के तहत उनको पढ़ा सकें। 
एकल नारी कृषि सहकारी सभा की अध्यक्ष कांता शर्मा ने बताया कि आज बचत भवन में डीसी उना ने जनसुनवाई के तहत उनकी समस्याओं को सुना है और प्राथमिकता के तहत उनकी समस्याओं को जल्द हल करवाने का उन्हें आश्वासन दिया है उन्होंने एकल नारी महिलाओं की समस्याओं को जल्द हल करवाने के लिए डीसी उना का आभार प्रकट किया है।