“छात्र गर्जना” का हुआ सफल आयोजन

“छात्र गर्जना” का हुआ सफल आयोजन

उद्घाटन सत्र, शैक्षणिक व समाजिक परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित कर खुला मंच के साथ हुआ संपन्न*

ऊना/ सुशील पंडित : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला सम्मेलन “छात्र गर्जना” का सफल आयोजन किया गया।इस सम्मेलन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि यशपाल कवर ,वशिष्ठ अतिथि अ.भा.वि.प. प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनील ठाकुर , स्वागत समिति अध्यक्ष अजय ठाकुर , स्वागत समिति मंत्री मनीष, ज़िला सम्मेलन के सयोजक हितेश , अ.भा.वि.प. ज़िला सयोजक अरूण कौशल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत समिति अध्यक्ष अजय ठाकुर ने अपने संबोधन कहा कि अ.भा.वि.प. अपने 75वर्ष पुरे करने जा रहा है। ये हर कार्यकर्ता के लिए गर्व की बात है। वहीं इस कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि अ.भा.वि.प. प्रांत अध्यक्ष डॉ सुनील ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि अ.भा.वि.प. निरंतर संस्कार युक्त शिक्षा पर ज़ोर देती रही है। युवा देश की उन्नति व विकास में अहम भूमिका निभा रहे है। विश्व में भारत का डंका बजे इस के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। ज़िला सम्मेलन के संयोजक हितेश ने ज़िला ऊना का वर्तमान शैक्षणिक व समाजिक परिदृश्य पर प्रस्ताव पेश  व पारित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपाल कवर ने अपने संबोधन मे कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो केवल छात्रों तक ही सीमित नहीं है। ऐसे अनेकों कार्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए किए है। 

इसके बाद ज़िला सम्मेलन के संजोयक द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला ऊना के शक्षणिक परिदृश्य एवम समाजिक परिदृश्य पर प्रस्ताव रखा गया जिस में ज़िला में मैडिकल/फोरेंसिक कॉलेज एवम खेल विश्वविद्यालय खोलने, कुटलैहड़ में पर्यटन, अवध खनन पर रोक, आवारा पशुओं के लिए उचित पर प्रबंध, नशा माफिया पर रोक, शिक्षा के बड़ते निजी करण पर गौर, एवम बर्तमान में ज़िला के महाविद्यालय एवम ज़िला पुस्तकालय को सुदृढ़ करने पर रखा गया जिसे ऊना की युवा शक्ति द्वारा ॐ के उच्चारण के साथ पारित किया गया।

इस के बाद खुला मंच का आयोजन किया गया। जिस में अ.भा.वि.प. प्रांत सह - मंत्री शिल्पा ने विद्यार्थी परिषद पर विस्तार में बताते हुए कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो केवल भारत मे ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में अनेकों आयामों के माध्यम से कार्य कर रहा है।  अ.भा.वि.प. विभाग संयोजक ऊना दीक्षित ने अपने संबोधन में निजी शिक्षा संस्थान के शिक्षा व्यपारिकरण पर बोलते हुए कहा कि निजी शिक्षा संस्थान फीस के नाम पर तो बड़े बड़े आंकड़े दिखा देते है लेकिन सुविधाओं की बात करे तो छात्र को प्रतरणा झेलनी पड़ती है। बही कुछ निजी शिक्षण संस्थान कॉन्वेंट स्कूल के नाम पर धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे है।

इसके बाद इकाई ऊना सोशल मीडिया प्रमुख जगदीप ने ऊना में नशे के बढ़ते प्रकोप के बारे में बोला एवम पंजाब से सीमा होने के चलते यहां भी नशे एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका हैं इसके बाद इकाई उपाध्यक्ष अंकिता ने अपने वक्तव्य में बताया की कैसे राजकीय महाविद्यालयो में में भी मूलभुत सुविधाओ की कमी है एवम महाविद्यालय तो जगह जगह है लेकिन प्रध्यापक नहीं हैं एवम सरकार से मांग रखी की जल्द से जल्द प्रध्यापको की भर्ती की जाए।