प्रधानाचार्योंं का प्रतिनिधिमंडल पदोन्नित की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला

 प्रधानाचार्योंं का प्रतिनिधिमंडल पदोन्नित की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला
ऊना/ सुशील पंडित: पूर्व एवं सेवारत प्रधानाचार्योंं का प्रतिनिधिमंडल वर्ष 2017 के बाद पदोन्नत स्कूल प्रधानाचार्यो (सेवारत एवं सेवानिवृत) की पदोन्नित की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिला और ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई। पूर्व व सेवारत प्रधानाचार्यो कमल किशोर, अजय कुमार, नरेश सैनी सहित अन्य ने कहा कि पदोन्नति स्थायीकरण प्रक्रिया निष्क्रिय पड़ी हुई है। जिसके चलते इस वर्ग को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां हर वर्ग की समस्याओं के हल के लिए काम किया है, वहीं स्कूल प्रधानाचार्यो की पदोन्नति स्थायीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वेतन निर्धारण, पैंशन संशोधन, अर्जित अवकाश, नकदीकरण, ग्रच्युटी आदि की अदायगी का मार्ग बंद पड़ा हुआ है। 
उन्होंने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व शिक्षा सचिव के समक्ष कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन सिवाय आश्वासन के कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। जिसके चलते इस वर्ग में सरकार के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। सरकार इस वर्ग को तत्कालीन प्रिंसिपल के पद पर प्रमोशन करते हुए रैगुलर करें व तमाम वित्तीय लाभ दिए जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ग में 90 प्रतिशत लोग नौकरी से सेवानिवृत हो चुके है। अधिकतर का स्वर्गवास हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने इस वर्ग के हितों के साथ कुठाराघात किया है। जिससे अब किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। अपनी मांग को मनमाने के लिए हर उचित मंच पर आवाज को बुलंद किया जाएगा।