राष्ट्रीय एकता शिविर के छठे दिन अपने अपने राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

राष्ट्रीय एकता शिविर के छठे दिन अपने अपने राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पडते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में बुधवार को जिला ऊना के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ हरजिंद्र सिंह ने शिरकत की तथा स्वयंसेवियों को एनएसएस स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। सहायक प्रो  डॉ बलबिन्दर सिंह ने  राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवियों को एन एस एस शिविर के प्रति जागरूक किया।
इस सात दिवसीय शिविर के छठे दिन बुधवार  को केरला से आए स्वयंसेवियों ने केरला का मशहूर कोल कली नृत्य प्रस्तुत किया और उस नृत्य के माध्यम से केरला की कला सांस्कृतिक को भी जागरूक किया।

विभिन्न राज्यों से आए हुए स्वयं सेवियों को तीन  शिविर के दौरान रायपुर मैदान,दोवड,बडोहर गांवों का औचक निरीक्षण किया तथा बहां के लोगों को अपने अपने राज्यों की सांस्कृतिक पृष्टभूमि के बारे में बताया। वहीं पर इन दिनों गांवों में आंखों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया।  सामूहिक राष्ट्रीय समस्याओं को प्रमुखता से नाटकों के माध्यम से जागरूक किया।

राष्ट्रीय एकता शिविर के संचालक नरदेव सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया  कि यह सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश शिक्षा निर्देशालय शिमला के निदेशक डॉ अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हर दिन अलग अलग राज्यों से आए हुए स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्वयं सेवियों द्वारा बुधवार को फोक डांस सहित अपने अपने राज्यों की कला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस मौके पर स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान मोहन लाल, पूर्व उप प्रधान सुखदेव सिंह परमार, पूर्व प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज,मंदली स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र चोहान,एन एस एस अधिकारी एच एल शर्मा,एन एस एस प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य सहित अन्य राज्यों से आए हुए एन एस एस प्रभारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।