Amritpal Singh को पकड़ने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंची पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV कैमरे

Amritpal Singh को पकड़ने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंची पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV कैमरे

मेरठ: अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास मिली है। अमृतपाल सिंह ने मेरठ के दौराला से ऑटो पकड़ा था। पुलिस ने ऑटो चालक अजय से घंटों पूछताछ की। अजय ने बताया कि कुछ दिन पहले अमृतपाल दौराला में बैठा था और बेगमपुल के पास उतारा था। ​​​​​​वहीं दूसरी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को यूपी के पीलीभीत की लोकेशन की सूचना मिली है। जिसके बाद पंजाब पुलिस पीलीभीत पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार पीलीभीत स्थित मोहनापुर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार से लिंक जुड़ा मिला है। पुलिस द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस द्वारा गुरुद्वारा साहिब के कैमरों को खंगाला गया। इस दौरान 13 कैमरों में से 4 कैमरे खराब पाए गए। पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब की डीवीआर भी कब्जे में ली है। अमृतपाल के किसी धार्मिक डेरे में छुपे होने का शक है। 

गौर हो कि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस ने दसूहा में तालाशी अभियान चलाया था। इस दौरान दसूहा की शुगर मिल की तलाशी अभियान के बाद रात करीब 12 बजे पुलिस की करीब 10 गाड़ियां शुगर मिल के पिछले दरवाजे से बाहर निकली थी। जिस समय शुगर मिल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान जिले को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई और आने-जाने वालों की तलाशी ली गई। वहीं पुलिस की 10 गाड़ियां से शुगर मिल के बाहर निकल गई और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने शुगर मिल में ही मिटिंग की। मिटिंग के दौरान अमृतपाल को पकड़ने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। वहीं शुक्रवार दोपहर की अगर बात करें तो पंजाब पुलिस ने गांव पंडोरी बीबी, हरखोवाल, धक्कोवाल, अत्तोवाल, साहरी, काहरी, मोना कलां, मोना खुर्द, फुगलाना, भुंगरनी के अलावा अन्य गांवों में खाली पड़ी कोठियों, पोल्ट्री से लेकर खेतों और डेरों तक में सर्च अभियान चलाया।