भाखड़ा गेट खोलने के मामले में पुलिस ने जारी की Advisory

भाखड़ा गेट खोलने के मामले में पुलिस ने जारी की Advisory

चंडीगढ़ः आज भाखड़ा बांध के गेट 8 फीट तक खोल दिए गए हैं। हिमाचल पुलिस ने निचले इलाकों के लोगों को सतलुज नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है। इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि भाखड़ा और पौंग डैम को ऑपरेट करने वाले भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के अफसरों के मुताबिक मंगलवार को भाखड़ा डैम के फ्लड गेट 12-12 फुट खोलने पड़े। बीते 35 बरसों में पहली बार डैम के फ्लड गेट इतने खोले गए। इसी तरह पौंग डैम से भी लगातार ब्यास नदी में पानी रिलीज किया रहा है।

पंजाब में बिगड़ते हालात देखकर सीएम भगवंत मान ने अपने सभी मंत्रियों को बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाने के आदेश दिए हैं। मंत्रियों को बचाव और राहत कार्य की मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है। उधर, हालात बिगड़ते देखकर पंजाब सरकार ने आर्मी से मदद मांगी है। लोगों को निकालने के लिए रोपड़ के कई गांवों और शहर में हेलिपैड बनाए गए हैं। NDRF पहले से ही बचाव कार्य में जुटी है।