EVM की गाड़ी पर लोगोंं का हमला, तोड़ी मशीनें, देखें वीडियो

EVM की गाड़ी पर लोगोंं का हमला, तोड़ी मशीनें, देखें वीडियो

कर्नाटकः विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज बुधवार को प्रदेश भर में मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटे इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की है। वहीं कर्नाटक के विजयपुरा जिले की बसवनबागवाड़ी विधानसभा में लोगों ने 2 ईवीएम और वीवीपैट पटक-पटक कर तोड़ डाला। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोग कार की डिक्‍की में रखी ईवीएम मशीन को गुस्‍से में निकाल कर पटक- पटक कर तोड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले के अनुसार धांधली की अफवाह के चलते लोगों ने ईवीएम गाड़ी पर हमला कर दिया। जिसके बाद उन्‍होंने ईवीएम मशीन तोड़ डाली।

विजयपुरा जिले के बसवाना बागेवाड़ी तालुक के मसाबिनल गांव में, कई नाराज ग्रामीणों ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों को पटक-पटक कर नष्‍ट कर दिया और मतदान अधिकारियों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूूत्रोंके अनुसार अफवाह फैलने के बाद लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के दिन प्रदेश भर में कम से कम तीन जगहों से हिंसक घटनाओं की सूचना प्राप्‍त हुई है।

बेंगलुरू के पद्मनाभनगर विधानसभा क्षेत्र के पपैया गार्डन स्थित एक मतदान केंद्र पर लाठी डंडों से लैस कुछ युवकों ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार वो उग्र हो गए, जिसमें मतदान के लिए कतार में खड़ी कुछ महिलाओं को चोटें आईं। वहीं मतदान के दिन तीसरी घटना बेल्लारी जिले के संजीवरायणकोट में कांग्रेस और भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।