पेंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन ने पालकवाह में मनाया पैंशनर दिवस

पेंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन ने पालकवाह में मनाया पैंशनर दिवस

ऊना/ सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश पेंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन ब्लाक हरोली  ने गांव पालकवाह स्किल सेंटर के ऑडिटोरियम में पैंशनर दिवस मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता ब्लाक हरोली व ऊना के अध्यक्ष पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश सिंह ने की। मंच संचालन सचिव दिलवाग सिंह ने किया। सर्व प्रथम पेंशनर्ज दिवस के अबसर पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चत्त विभिन्न वक्ताओं ने पेंशनर्ज की समस्याओं पर खुल कर अपने विचार रखे। पेंशनर्ज की मांगे सरकार द्वारा न माने जाने पर बहुत रोष प्रकट किया गया। और मुख्य मांगे शीघ्र  माने जाने पर बल दिया गया। जिससेमुख्य मांगें


1जनवरी, 2016 के बाद सेवानिवृत्त पेंशनर्ज के छठे पे कमीशन के अनुसार संशोधित पेंशनर्ज के बकाया के मामले निपटा कर उन्हें देय वित्तीय लोग शीघ्र दिये जायें।


2) एक जनवरी, 2016 को पहिले सेवानिवृत की, 5 सितम्बर, 2022 की अधिसूचना के अनुसार पेंशन का पुनर्निधारणा करके वितीय लाभ  शीघ्र दिये जायें तथा छठे पे कमीशन के अनुसार बकाया राशि श का एकमुश्त भुगतान किया जाये।


3) बेतन संशोधन के कारण लिव एनक्रमेन्ट की बकाया राशि शीघ्र दी जाए 


 4) मंह‌गाई भत्ते  की 12 प्रतिशत की देय तीन किश्ते जारी की जायें।


5) चिरलम्बित चिकित्सा बिलों को भुगतान के लिये बजट का प्रावधान किया जाये ।


इन्होंने अपने विचार रखे कुमेर चौधरी, प्रकाश सिंह, रमेश जसबाल, रामदास भारद्वाज, रामस्वरूप शर्मा, राजकुमारी, तरसेम सिंह, अजमेर सिंह, प्रोमिला कालिया, पूनम दत्ता, ज्ञान सिंह हीर, राजकुमार अग्निहोत्री, गुरमीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।