अबोहर: न्यू सूरज नगरी में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस द्वारा 4 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी टू पुलिस ने संचालिका सहित 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वूमेन सेल फाजिल्का की इंस्पेक्टर वीरा रानी ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि सुनीता रानी पत्नी सुरेश कुमार व करणवीर सिंह उर्फ सतबीर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र कौर सिंह वासी कुंडल हालाबाद न्यू सूरज नगरी में देह व्यापार के अड्डा काफी समय से रह रहे हैं।

दोनों अपने घर में आदमी-औरतों से पैसे लेकर चकला चलाकर देह व्यापार का धंधा करवाते हैं। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लोगों ने अपने घर में आदमी-औरतों को बुलाकर देह व्यापार का काम करवाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड करते हुए न्यू सूरज नगरी गली नं 1 निवासी सुनीता रानी पत्नी सुरेश कुमार, करणवीर सिंह उर्फ सतबीर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र कौर सिंह, रविंदर कुमार पुत्र बालू राम, राजकुमार पुत्र शाम लाल, सुमित कुमार पुत्र पप्पू, सोनू देवी, सुनीता रानी और ममता रानी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।