रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्टाफ और ऑटो चालकों में हुई झड़प, देखें CCTV

युवकों ने पार्किंग कारिंदे पर रॉड और चाकू से किए वार

चंडीगढ़ः रेलवे स्टेशन परिसर में रात 12 बजे ऑटो में आए करीब आधा दर्जन युवकों ने पार्किंग कारिंदे पर रॉड और चाकू से वार किए। दोनों पक्षों में दिन के समय पार्किंग पर्ची को लेकर बहस हुई थी। हमलावरों ने रात को रेलवे स्टेशन में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कारिंदे की जमकर पिटाई की। जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के आने से पहले ही वे फरार हो गए। जीआरपी भी वारदात के बाद सवालों के घेरे में है।

रेलवे पार्किंग में तैनात एक कर्मी ने बताया कि सुबह पहले पर्ची मांगने पर युवकों ने झगड़ा किया था। इसके बाद वह चले गए थे। इसके बाद रात को शराब के नशे में ऑटो में सवार आए थे। इसके बाद वह पार्किंग के एक कारिंदे को खोजने लगे। वे कुछ देर बाद हिंसा पर उतर आए। रेलवे पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। वह अपने साथ रॉड लाए थे जिससे उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया। इतने में जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) आ गई। इसके बाद आरोपी हमलावर भाग गए।