शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम का ऐलान

शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी. टीम में दो विकेट कीपर इशान किशन और संजू सैमसन को शामिल किया गया है।

दीपक चाहर, रवि बिश्वनोई और मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं. वनडे सीरीज के बाद ये तीनों टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से ऑस्ट्रेलिया में जुड़ेंगे. संजू सैमसन भी वनडे सीरीज में वापसी हुई है. मुकेश कुमार और रजत पाटीदार पहली बार टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेलाजाएगा. आखिरी वनडे के छह दिन बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलेगी. भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. भारतीय टीम 10 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।